Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

‘सवाल गर्व का नहीं शर्म का है’

सवाल गर्व का नहीं शर्म का है…
(पहाड़ ने दौड़ाया, पहाड़ दौड़ा, पहाड़ ने देखा और पहाड़ ने गर्व किया)

पिछले दो दिनों से पहाड़ ट्विटर से लेकर फेसबुक और खबरों में छाया हुआ है। पहाड़ का एक लड़का नोएडा की सड़कों पर दौड़ रहा है और हमारा समाज गर्व कर रहा है। कितने गर्व की बात है न कि पहाड़ ने दौड़ाया, पहाड़ दौड़ा, पहाड़ ने देखा और पहाड़ ने गर्व किया। दो दिनों से हमारा समाज उस लड़के की लगन, परिश्रम, ज़ज्बे, साहस, पर बिना आईना देखे गर्व से भर गया है।

बड़े-बड़े संस्थानों में बैठे मठाधीशो, नेताओं के साथ गलबहियां करने वाले पहाड़ के गर्बिले लोगो, अगर तुम्हारे काँच के मकानों में कहीं आईना हो तो उसके सामने खड़े होकर अपना चेहरा देखते हुए सोचना कि अल्मोड़ा का वह लड़का सेना में भर्ती होने के लिए सुबह 8 बजे से रात के 11 बजे तक यानी 15 घण्टे मैक्डोनाल्ड में काम करने के बाद 10 किलोमीटर नोएडा की कोल्तार की सड़कों पर दौड़ता है तो वह हमारे लिए कितने गर्व की बात है?

गर्वोक्ति से भरे लोगो उस वीडियो को देखते हुए आपने यह सोचा कि 19 साल की उम्र में वह लड़का पहाड़ से नोएडा मैक्डोनाल्ड में काम करने के लिए क्यों पहुँचा होगा ? किन परिस्थितियों के कारण पहुँचा होगा?

पढ़ने और गाँवों के मैदानों में कूदने- दौड़ने की उम्र में वह लड़का 15 घण्टे काम करने के बाद कोल्तार की सड़कों पर 10 किलोमीटर दौड़ने पर क्यों मजबूर है ?

उस दौड़ते हुए लड़के को देखते हुए उसकी ईजा का चेहरा सामने आया कि नहीं ?

हर रोज नेताओं के साथ फोटो खिंचाने पर, मंत्रणा, विमर्श, शिष्टाचार, गहन मुद्दों पर चर्चा जैसे विशेषणों से ओतप्रोत लोगो, क्या कभी अल्मोड़ा के सांसद, विधायक, और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से पूछ पाओगे कि पहाड़ की जवानी नोएडा की सड़कों पर क्यों दौड़ रही है? क्यों 15 घण्टे उसे काम करना पड़ रहा है?

घर का पेट पालने की चिंता में बचपन- जवानी को छोड़कर 15 घंटे काम करने के बाद सड़कों पर दौड़ने को मजबूर प्रदीप सिर्फ एक नाम या संख्या नहीं है- वह समूह और बहुवचन है। दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, मेरठ, लुधियाना, आगरा, देहरादून, मुम्बई, आदि शहरों की सड़कों पर आपको हजारों प्रदीप मिल जाएंगे। कभी सोचा इतने प्रदीप क्यों दौड़ रहे होंगे?

सवाल प्रदीप की मेहनत और सपनों का नहीं है बल्कि ऐसी परिस्थितियां को जन्म देने वाली व्यवस्था का है जिसने उसे मजबूर किया। सवाल गर्व का नहीं शर्म का है।

इस बार जब मुख्यमंत्री जी को गुलदस्ता देने जाओगे तो उनसे पूछ लेना कि पहाड़ का वह बेटा पढ़ने और गाँवों के खेतों में दौड़ने की उम्र में नोएडा की सड़कों पर क्यों दौड़ रहा
इस बात में कैसा गर्व कि हमारा छोटा भाई, बेटा,दोस्त मां के इलाज के लिए अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर गया है और इलाज के साथ साथ छोटे मोटे खर्चे पूरे करने के लिए नौकरी कर रहा है ।
हम शर्मिंदा हैं छोटे भाई कि, तुम्हारा जन्म, हमारे राज्य के जन्म के बाद हुआ, फिर भी हम तुम्हें एक अच्छा अस्पताल, एक मैदान और नौकरी के, रोजगार के मौके नहीं दे पाए

‘यह लेख प्रकाश उप्रेती की फेसबुक वाल से लिया गया है, उत्तराखंड न्यूज़ लेखक द्वारा कही गयी किसी भी कथन की ज़िम्मेदारी नहीं लेता’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top