राज्य के देहरादून जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां उभरती यूट्यबर लता अधिकारी ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। बताया जा रहा है कि यूट्यबर लता अधिकारी ने यह कदम अपने यूट्यूब चैनल के नहीं चलने और लगातार घटते फालोवर्स के कारण उठाया है। हालांकि पुलिस को अभी तक मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद खबर से जहां लता अधिकारी के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य के देहरादून जिले के पटेल नगर के चंद्रबनी इलाके में रहने वाली लता अधिकारी एक यूट्यबर थी। उसकी उम्र महज 22 साल थी और उसने बीकॉम में ग्रेजुएशन कर रखा था। बताया गया है कि बीते शनिवार को सुबह जब लता काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने उसे आवाज लगाने के साथ ही दरवाजा खटखटाया परंतु भीतर से कोई जबाव नहीं मिला। जिस पर उन्होंने खिड़की खोलकर अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
दरअसल भीतर लता फांसी के फंदे से झूल रही थी। जिस पर उन्होंने दरवाजा तोड़कर लता के शव को नीचे उतारा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गहनता से घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।