26.2 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

रोनाल्डो ने हवा को चीर दागा तूफानी गोल, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें वीडियो

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर अपना जलवा दिखाया। गुरुवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल नास्र के साथ करार पर हस्ताक्षर करने के बाद सऊदी अरब में अपना पहला मैच खेला। रियाद में फ्रैंच चैंपियन पीएसजी और सऊदी ऑल स्टार इलेवन के बीच खेले गए इस फ्रैंडली मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस मैच में ऑल स्टार इलेवन की ओर से खेल रहे रोनाल्डो का सामना मेसी की टीम से हुआ। रोनाल्डो ने इस दौरान अपने तूफानी गोल से एक बार फिर महफिल लूट ली।


रोनाल्डो ने 50वें मिनट में ऐसा गोल दागा कि दुनिया दंग रह गई। अल नास्र के खिलाड़ी को जैसे ही बॉल असिस्ट हुई, उन्होंने इसे हेड गोल बनाकर खेलने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल गोलपोस्ट के पोल से लगकर बाहर आ गई। इसके बाद विपक्षी टीम के खिलाड़ी ने इसे बचाकर दूर फेंकने की कोशिश की, लेकिन रोनाल्डो तो रोनाल्डो हैं, वे फुर्ती से गेंद की ओर भागे और बाएं पैर से ऐसा तूफानी गोल दागा कि गोलकीपर की शानदार डाइव के बावजूद वह इसे बचा पाने में सफल नहीं हो पाया। इस तरह रोनाल्डो ने 50वें मिनट में अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। रोनाल्डो का ये शानदार गोल देख सऊदी अरब का स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।


पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही सऊदी अरब के क्लब अल नास्र को जॉइन किया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ नाता खत्म करने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने सऊदी के इस बड़े क्लब के साथ डील फाइनल की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील 1700 करोड़ (200 मिलियन यूरो) से ज्यादा की है।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This