अब तक अटकलों के बाजार में पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर ज़िला अंतर्गत कपकोट विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसी हलचल थी लेकिन अब पुष्कर सिंह धामी कपकोट की जगह डीडीहाट से विधानसभा चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंच सकते हैं। गौरतलब है की धामी मंत्रिमंडल में डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को जगह नहीं मिली है।उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में अनुभव औऱ युवा जोश का मिश्रण देखने को मिला है।
इसी कड़ी में ये ख़बर मिल रही है कि पिथौरागढ़ जिला अंतर्गत डीडीहाट विधानसभा से छह बार विधायक रह चुके बिशन सिंह चुफाल पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी गद्दी खाली कर सकते हैं और पुष्कर सिंह धामी डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी अपने ही क्षेत्र खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए थे जिस कारण 6 महीने के भीतर धामी को विधायक बनना होगा।
जानकारी ये भी मिल रही है कि डीडीहाट सीट छोड़ने के एवज़ में भारतीय जनता पार्टी बिशन सिंह चुफाल को राज्यसभा भेज सकती है। वहीं चुफाल का कहना है कि वह पार्टी के हर आदेश के पालन के लिए तैयार हैं।
साथ ही आपको बताते चले कि इससे पहले बीजेपी के करीब आधा दर्जन विधायक धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं। इनमें जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा शामिल हैं। वहीं खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं।
खटीमा से हारने के बाद ख़बरे आ रही थी कि पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर जिला अंतर्गत कपकोट विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अभी धामी मंत्रिमंडल में डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को जगह नहीं मिली है, इस कारण यह ख़बर सुर्खियों में है की कपकोट की जगह पुष्कर सिंह धामी डीडीहाट विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।