23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

प्रदीप मेहरा के घर पंहुची पुलिस प्रशासन की टीम

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा रनिंग बॉय प्रदीप मेहरा अब भी काफी चर्चा में है। नॉएडा की सडको पर भागते और आर्मी में भर्ती की तैयारी करते प्रदीप मेहरा ने अपने जज़्बे और जूनून की जो मिसाल दी है उससे पूरा देश उनका कायल हो गया है। प्रदीप मेहरा के द्वारा वायरल विडियो मे दी गयी जानकारी के बाद भी लोग उनके जीवन के बारे में जानना चाहते है। कई दिग्गज़ हस्तियों के द्वारा उनको कई तोहफे ही दिए गए और यहाँ तक कि आर्मी से भी उनको फ़ोन आने लगे है। प्रदीप के द्वारा बताया गया अपना हाल काफी दयनीय था। उनकी रात की मेहनत ये साफ़ बयां कर रही थी कि उनकी परिस्थितयां बिलकुल भी ठीक नहीं है।

तमाम लोगो ने प्रदीप से मुलाक़ात भी की जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से चौखुटिया के तहसीलदार हेमंत मेहरा और राजस्व उपनिरीक्षक शेखर आर्य, प्रदीप मेहरा के परिवारजन से मुलाक़ात करने और उनकी स्थिति का जायज़ा लेने उनके घर उनके गाँव पंहुचे। प्रदीप के घर पंहुचने पर पुलिस ने बताया कि प्रदीप के घर की हालत बहुत ही खराब है। पूरा परिवार बहुत ही आर्थिक तंगी और दयनीय स्थिति से गुज़र रहा है। प्रदीप की माँ भी बहुत ज्यादा बीमार है। घर की स्थिति बिगड़ने के बाद प्रदीप ने पढाई छोड़ दी और नॉएडा काम करने चले गये। साथ ही उनके बड़े भाई भी नॉएडा में काम करने चले गये। अब केवल प्रदीप के परिवारजनों की यही इच्छा है कि उनके बच्चे कुछ बड़ा काम करके उनके हालातों में सुधार ला दे।

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This