कोरोनावायरस कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने नए आदेश जारी किए गए हैं इन आदेशों में वैक्सीनेशन को लेकर नई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं अब कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होने के 3 महीने बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन मरीजों को एंटीबॉडीज या फिर प्लाजमा थेरेपी दी गई है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 3 महीने बाद ही वैक्सीन लगेगी।
इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से पहले संक्रमित हो चुके मरीजों के लिए भी 3 महीने बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा निर्देश में यह भी कहा गया है कि जो संक्रमित मरीज आईसीयू में रहे हैं और ठीक हो कर आए हैं उन्हें 4 से 8 हफ्ते के बाद ही वैक्सीन लग पाएगी साथ ही कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगाए जाने के बाद 14 दिन बाद ही अपना ब्लड डोनेट कर पाएगा।