आज भाजपा ने उत्तराखंड चुनावों के आखिरकार अपना घोषणा पत्र जारी कर ही दिया, जहाँ पिछले चुनावों में हम देखतें थे की पार्टियां मतदान के काफी समय पहले ही अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया करती थी जिससे की उनकी घोषणाएं जनता तक आसानी से पहुँच जाएँ तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी इन चुनावों वादों को जनता को समझाने का वक़्त मिल जाये। लेकिन इस बार जहाँ मतदान में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया हैं वहीँ दोनों ही पार्टियां अब तक अपने अपने घोषणापत्र जारी करने में जानभूझकर देर कर रही थी. शायद प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों में प्रतिस्पर्धा काफी कठिन देखने को मिल रही है. वहीँ आज भाजपा ने उत्तराखंड चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है
इस मेनिफेस्टों को हम १० अलग अलग भागों में विभाजित कर सकतें है जैसा की अभी तक जानकारी मिली हैं, अगर कोई एक विषय रह जाता हैं तो उसे बाद में अपडेट कर दिया जायेगा, भाजपा उत्तराखंड के ऑफिसियल अकाउंट से जो जानकारी उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस को प्राप्त हुई है उसके आधार पर इस घोषणापत्र के दस भाग हैं, १० सूत्रीय मेनफेस्टो है ये जिसमे
ग्रामीण विकास
खेल,
कौशल विकास,
महिला
कानून व्यवस्था
कृषि
स्वास्थ्य
उन्नतिकरण
भाषा एवं संस्कृति
चार धाम
देखें यह विडियो की भाजपा के घोषणापत्र में क्या क्या ख़ास बिंदु निकलकर सामने आयें हैं