अक्सर जाम की समस्या एवं बाजार में वाहन पार्किंग की समस्या से जूझने वाले हल्द्वानी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… शहर के सिंधी चौराहे पर प्रस्तावित 450 वाहनों की पार्किंग के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार को यह जानकारी नैनीताल जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह चौहान ने मीडिया को दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इस डीपीआर में सिंधी चौराहे के चौड़ीकरण कार्य को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य एक साथ पूरा कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सिंधी चौराहे के साथ ही हल्द्वानी शहर के 21 अन्य जगहों पर भी पार्किंग निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है।
बता दें कि कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनने के उपरांत जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह चौहान ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की । उन्होंने कहा कि बीते दिनों शहर के 22 ऐसे स्थानों को चयनित किया गया है जहां निर्माण कार्य किया जाना है। इसी के तहत सिंधी चौराहे में भी पार्किंग निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। जिसके लिए डीडीए ने डीपीआर निर्माण का काम भी शुरू कर दिया है।
इसी के तहत मंडी से तीनपानी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी कराया जाना है, जिसके लिए वन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वन निगम के अधिकारियों ने आगामी 11 जून से चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले पेड़ों का कटान करने की बात कही है। पेड़ों का छपान कटान का कार्य पूर्ण होते ही फोरलेन सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।