Neeraj Dabral Tarak Mehta: छोटे पर्दे के सबसे चर्चित हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के माध्यम से लोगों को गुदगुदाते नजर आएंगे नीरज, अपने अभिनय से उत्तराखण्ड संगीत जगत में बना चुके हैं खास पहचान… राज्य के होनहार युवा आज अपनी प्रतिभा के दम पर चहुंओर छाए हुए है। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेल के मैदान तक, गीत-संगीत की दुनिया से लेकर नृत्य के रंगमंच तक, यहां तक कि छोटे पर्दे के टेलीविजन धारावाहिकों से लेकर वेबसीरीज और फिल्मों तक आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं ने अपनी काबिलियत का डंका ना बजाया हो।
आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो टेलीविजन इतिहास के सर्वाधिक चर्चित एवं सुपरहिट हास्य धारावाहिक में अपनी अदाकारी दिखाते नजर आएंगे। जी हां… हम बात कर रहे हैं अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए समूचे उत्तराखंड में पहचाने जाने वाले उत्तराखण्ड संगीत जगत के लोकप्रिय अभिनेता नीरज डबराल की, जिनका चयन लोकप्रिय हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हो गया है। अब वह अपनी अदाकारी से छोटे पर्दे के इस सुप्रसिद्ध धारावाहिक के माध्यम से लोगों को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे।
देवभूमि दर्शन से हुई खास बातचीत में नीरज डबराल ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने उन्हें चयनित कर लिया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि शो में नीरज किसकी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे परंतु नीरज का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें मुख्य कलाकार का रोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि नीरज डबराल मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के गहली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज कूतणी से की है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले नीरज अब तक 100 से अधिक पहाड़ी गीतों पर शानदार अभिनय कर अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। उत्तराखण्ड के लोगों के दिलों में जगह बनाने के बाद अब वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है।