राज्य के वाशिंदे हमेशा से ही सेना में जाकर देशसेवा करने को लालायित रहते हैं। अब इस कड़ी में राज्य की बेटियां भी जुड़ने लगी है। जी हां… सैन्य क्षेत्रों में उत्तराखण्ड की बेटियों की भागीदारी लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज हम आपको उत्तराखंड की एक और ऐसी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने क्षेत्र तथा राज्य का नाम रोशन किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के विजयनगर गांव की रहने वाली सुरभि रौतेला की, जो बीते रोज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। बता दें कि बीते वर्ष लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने के बाद वह आफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से प्रशिक्षण ले रही थी। बीते रोज पास आउट होकर वह सेना की बंगाल इंजीनियरिंग रेजीमेंट में शामिल हो गई है। बताया गया है कि उन्हें पंजाब के जालंधर में पहली पोस्टिंग मिली है। सुरभि की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके गांव में भी खुशी का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के विजयनगर गांव निवासी सुरभि रौतेला भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। बीते रोज आफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उनके माता-पिता ने बेटी के कंधों पर सितारे सजाकर उसे देशसेवा के लिए भारतीय सेना को समर्पित किया। बता दें कि सुरभि ने प्रारंभिक शिक्षा द्वाराहाट केंद्रीय पब्लिक स्कूल तथा यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल से प्राप्त की है इसके बाद की शिक्षा सुरभि ने निर्मला कान्वेंट स्कूल हल्द्वानी से इंटरमीडिएट किया। तदोपरांत उन्होंने बिपिन चंद्र त्रिपाठी कॉलेज द्वाराहाट से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया। अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को देने वाली सुरभि के पिता वीरेंद्र सिंह रौतेला एक व्यवसाई हैं जबकि उनकी मां जया रौतेला एक कुशल गृहिणी हैं।