
उत्तराखण्ड के रामनगर से सल्ट क्षेत्र की ओर आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सल्ट क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों के लिए बस सेवा शुरू हो गई है। जी हां… रामनगर से शशिखाल-तराड़ मार्ग पर पहली बार कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात सहकारी समिति की बस सेवा शुरू हो गई है। बस सेवा शुरू होने से जहां ग्रामीणों में खुशी की लहर है वहीं उन्होंने इसके लिए क्षेत्रीय विधायक महेश जीना का आभार जताया है। बता दें कि बस सेवा शुरू होने से जहां ग्रामीणों को आवाजाही में सहूलियत होगी वहीं उन्हें टैक्सियों में ऊंचा किराया चुकाकर आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी।
बीते रोज जैसे ही रामनगर से रवाना होकर शशिखाल-तराड़ सड़क पर बस चली तो क्षेत्रवासी काफी खुश नजर आए। बस के तराड़ पहुंचने पर उन्होंने चालक और परिचालक का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और नाचते झूमते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। बता दें कि इस बस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र के तराड़, मैठानी, घचकोट, स्याहीलैंण, थात, थलगाड़ सहित 12 से अधिक गांवों की पांच हजार से अधिक की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। बताया गया है कि यह बस पहले दिन शाम को चार बजे रामनगर से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7 बजे वहां से रामनगर के लिए प्रस्थान करेगी।