हल्द्वानी. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना युवाओं के लिए रोजगार का जरिया बन रही है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके लिए नैनीताल जिले में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की 33 शाखाएं प्रत्येक आवेदक के लिए एक लाख 25 हजार रुपये का लोन स्वीकृत करेंगी. इस योजना के तहत आवेदन करने वालों को सरकार की ओर से दो साल का ब्याज दिया जाएगा. इसके लिए नैनीताल जिला निबंधक सहकारी समिति की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
नैनीताल जिला सहायक निबंधक बलवंत सिंह मनराल ने बताया कि नैनीताल, भीमताल, सातताल समेत पहाड़ के कई स्थानों पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और टैक्सी की वहां ज्यादा मांग रहती है. वर्तमान में वहां के युवाओं की एक दिन में 1000 से 1500 रुपये तक टैक्सी बाइक के माध्यम से आमदनी होती है, जिससे युवाओं को घर पर ही स्वरोजगार मिलता है. साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ना है.
मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना का लाभ लेने के लिए क्या जरूरी है?
1- आवेदक को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए.
2- लाभार्थी की उम्र 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए.
3- आवेदक को किसी वित्तीय संस्था, सहकारी संस्था का बकायेदार नहीं होना चाहिए.
4- आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 700 से कम नहीं होना चाहिए.
उम्मीद है कि स्वरोजगार से जुड़ी इस योजना से पहाड़ के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा. युवा रोजगार करने के लिए शहरों की ओर पलायन नहीं करेंगे. वे अपने ही शहर में रहकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं.