21.2 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना, दूसरी बार खिताबी मुकाबला खेलेंगे लियोनेल मेसी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

लुसैल (कतर): फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup) के पहले सेमीफाइनल को अर्जेंटीना ने जीत लिया है। लुसैल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर बाहर कर दिया। टीम ने छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने आखिरी बार 2014 में खिताबी मुकाबला खेला था। वहां उसे हार मिली थी। अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुका है। अब रविवार को फाइनल मुकाबले में उसकी भिड़ंत फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। वहीं क्रोएशिया शनिवार को तीसरे स्थान के लिए खेलने उतरेगा।

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी फाइनल मुकाबले में उतरते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। वह फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फाइनल मुकाबला उनका फीफा वर्ल्ड कप में 26वां मुकाबला होगा।

अर्जेंटीना ने 75 वें मिनट में दो सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों को मैदान पर उतरा। टीम के लिए दूसरा और तीसरा गोल करने वाले अल्वारेज के साथ ही रोड्रिगो डी पॉल को बाहर कर दिया। उनकी जगह रोमा के लिए खेलने वाले पाउलो डायबाला और मिडफील्डर एक्सेक्विएल पलासियोसको मैदान पर उतारा गया। वहीं क्रोएशिया ने 81वें मिनट में मोड्रिच की जगह माजर को मैदान पर भेजा।

- Advertisement -

मुकाबले के 69वें मिनट में अर्जेंटीना ने तीसरा गोल कर दिया। इस गोल ने क्रोएशिया की बची हुई उम्मीदें भी खत्म कर दी। मेसी इस क्रोएशियन खिलाड़ी को छकाते हुए गेंद को लेकर गोल पोस्ट के पास पहुंचे। डिफेंडर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे और मेसी ने गेंद को अल्वारेज की तरफ पास कर दिया। उन्होंने उसे पोस्ट में डालने में कोई गलती नहीं कि और टीम की बढ़त 3-0 कर दी।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This