हाल ही में 25 जून को हुए रुड़की कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में मां और उसकी छह साल की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसके चलते गड़वाल मंडल के डीआईजी ने पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है।
साथ ही आपको बता दे की गुरुवार को सिविल लाइंस कोतवाली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की 24 जून को एक महिला द्वारा कोतवाली में सूचना दी गई थी। जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि उससे और उसकी छह वर्षीय बेटी के साथ कार सवार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।
इस घटना के तुरंत बाद ही कई थानाध्यक्षों की टीम बनाकर आरोपियों को धरपकड़ ने के प्रयास किये जा रहे थे। मोबाइल फ़ोन सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस को कुछ सफलता मिली। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उस कार को भी जप्त कर लिया है जिसमे घटना को अंजाम दिया गया था। इस कांड में पुलिस ने सबसे पहले महक सिंह उर्फ़ सोनू निवासी इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार किया ।
इसके बाद राजीव उर्फ़ विक्की तोमर निवासी ग्राम बेल्डा थाना भोपा जिला मुज्फफरनगर, तेज निवासी साहपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर, जगदीश निवासी शाहपुर थाना देवबंद और सुबोध निवासी बेल्डा थाना भोपा जिला मुज्फफरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ट पुलिस अधिक्षक ने बताया की जिस गाड़ी आल्टो का इस्तेमाल किया गया था वो राजीव के नाम पर दर्ज थी। पुलिस ने गाड़ी को भी बरामद कर पांचो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।