स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत माजरा वार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जबकि शत-प्रतिशत लोगों की आभा आईडी बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है। गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश में 7829 आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस तक प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कवच मिले जाएगा। आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती पर प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों एवं शहरी वार्डों में आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान आम लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) वितरित की गई।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत माजरा वार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य स्थापना दिवस तक उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान का कवच उपलब्ध कराना है। जिसके लिए पांच वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जबकि शत-प्रतिशत लोगों की आभा आईडी बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अन्य विभागों के सहयोग से जनपद देहरादून में आयोजित आयुष्मान भव अभियान के तहत किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाने से लेकर स्वैच्छिक रत्तदान और अंगदान में भी अन्य जनपदों की अपेक्षा अव्वल रहा है। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों, आशाओं एवं जनपद वासियों की सराहना की।