देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का खतरा जैसे-जैसे बढ़ रहा है। उसी के साथ ही अब नैनीताल में कोरोना का खतरा भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आपको बता दे की कुमाऊं के सबसे बड़े स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय से गंभीर कर देने वाली सामने आई है।
खबर ये है की यहां बड़ी संख्या में बच्चे पॉजिटिव निकलने है। इस मामले के चलते स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाडी़ में 85 युवा कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोरोना संक्रमित छात्र वा छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक नेगेटिव पाए गये बच्चों को घर भेजने के लिए स्वास्थ्य विभाग व विद्यालय प्रबंधन निर्णय लेगा। दरअसल जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाडी़ में हालही में आरटीपीसीआर जांच जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत करीब 11 बच्चे संक्रमित पाए गए थे।
फिर तत्काल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर लगाकर करीब 496 छात्र-छात्राओं की जाँच के नमूने लिए। जिसमे शनिवार को आई रिपोर्ट मे 85 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए है।