Uttarakhand Earthquake Alert: उत्तराखंड में कुछ ही महीने में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थलों के रास्ते में जमीन धंसने, पहाड़ दरकने के बाद NGRI के भूवैज्ञानिक डॉ. राव की चेतावनी ने चिंता बढ़ा दी है.
Uttarakhand Earthquake Alert: उत्तराखंड के जोशीमठ में पहाड़ दरकने, जमीन धंसने की खबरों के बीच, अब राज्य में तुर्की जैसे भूकंप (Earthquake) आने की आशंका जताई जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (National Geophysical Research Institute) के चीफ साइंटिस्ट, डॉ एन पूर्णचंद्र राव ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी तुर्की से बड़ा भूकंप आ सकता है. राव ने बताया कि उत्तराखंड क्षेत्र में सतह के नीचे बहुत तनाव पैदा हो रहा है.
ये तनाव तभी दूर होगा जब एक बड़ा भूकंप आएगा. उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड पर केंद्रित हिमालयी क्षेत्र में लगभग 80 भूकंपीय स्टेशन स्थापित किए हैं, हम इसकी रियल टाइम निगरानी कर रहे हैं. हमारा डेटा दिखाता है कि तनाव काफी समय से जमा हो रहा है. हमारे पास क्षेत्र में जीपीएस नेटवर्क हैं. जो हिल रहे हैं, ये सतह के नीचे होने वाले परिवर्तनों का संकेत दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने भूकंप की तारीख और समय की भविष्यवाणी नहीं की है. बता दें कि उनकी इस वॉर्निंग ने लोगों की नींद उड़ा दी है.