कोई भी अपने वेकेशन पर घूमने जाए और उसका कुछ जरूरी या कीमती चीज़ खो जाए तो उसकी छुट्टियां लगभग बर्बाद हो जाती हैं। उस व्यक्ति के दिमाग में यही ख्याल आता हैं कि मैंने यहां आकर गलती कर दी? लेकिन ऐसे में बहुत से ईमानदार लोग भी होते हैं।
जिनको किसी अन्य व्यक्ति की वस्तु पड़ी मिलती है तो वह उसका स्थान ढूंढते-ढूंढते उसको देने पहुंच जाते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं जहाँ नैनीताल पुलिस के एक जवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक पर्यटक के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
दरअसल बरेली से नैनीताल क्रिसमस डे मनाने आए एक पर्यटक का मोबाइल मल्लीताल में कहीं खो गया। उसके बहुत ढूंढने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला और वह निराश हो गया। फिर उसने मोबाइल मिल जाने की उम्मीद को भी छोड़ दिया। ऐसे में नैनीताल शहर के जीना बाबा मंदिर पर यातायात व्यवस्था में लगे ट्रैफिक पुलिस जवान मोहम्मद यासीन को उस व्यक्ति का मोबाइल मिल जाता है।
आपको बता दें मोबाइल की कीमत लगभग 18000 रुपए होगी। ट्रैफिक जवान मोहम्मद यासीन ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए, परेशान कुलदीप वर्मा का पता लगाकर मोबाइल को उनके सुपुर्द कर दिया। कुलदीप वर्मा ने अपना मोबाइल पाकर खुशी जाहिर की और नैनीताल पुलिस को तहे दिल से धन्यवाद किया।