पलटन बाजार में टाइल्स उखड़ने से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी की ओर से घटिया क्वालिटी के टाइल्स लगाए जा रहे हैं। जो उखड़ जा रही है। उन्होंने मांग की कि जो भी कार्य किया जा रहा है, उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। जिससे जनता का पैसा बर्बाद न हो।
कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि नालियां भी दुकानों के शटर से ऊपर है। जिससे बरसात में पानी दुकानों में घुसने की संभावना बन गई है। इससे पहले भी व्यापारी नुकसान उठा चुके हैं। नालियों में जो चेंबर लगाए हैं वह इतने भारी हैं कि चार आदमी भी उसे उठा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य किया जा रहा है वह गुणवत्तापूर्वक किया जाए। जिससे कि जनता के पैसों की बर्बादी न हो। इस दौरान सुरेश कुमार गुप्ता, शेखर गुप्ता, प्रवीण अरोड़ा, राजेश मित्तल, राम कपूर, योगश भटनागर आदि मौजूद रहे।