14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट – बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के नही मिलेगी प्रदेश में एंट्री

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देश के कई राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने के बाद राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश की सीमाओं पर बाहर से आने वालों की सघन जांच के साथ ही अस्पतालों को तैयार रखने को कहा गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा की ओर से शनिवार को डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट में सभी जिलों को टेस्टिंग बढ़ाने, लक्षण वाले सभी मरीजों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही राज्य के सभी कोविड अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है। निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में सभी जरूरी दवाओं का पूरा स्टॉक रखा जाए। ऑक्सीजन की आपूर्ति भी सूचारू रूप से सुनिश्चित रखी जाए।

इसके साथ ही राज्य के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए सभी मानकों का पालन करने को कहा गया है। अलर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस तेजी से अपना रूप बदल रहा है। डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर लोगों को खासा सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।

- Advertisement -

इधर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि राज्य में अभी तक इस वैरिएंट का कोई भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। लेकिन अन्य राज्यों में प्रसार को देखते हुए वायरस को लेकर सभी जिलों को सतर्क कर किया गया है। डीजी हेल्थ की ओर से जिला अस्पतालों सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बेडों को रिजर्व करने की भी सख्त हिदायत दी गई है।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This