सचिवालय में आज एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पार्टी से ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल हाथ में टिफिन का डब्बा और नौकरी का ऑफर लेटर लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंच गए और वहां जाकर अधिकारियों को बताया कि चंपावत में उनकी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लग गई है
कर्नल अजय कोठियाल ने नौकरी के नाम पर डोनेशन का धंधा खोलने का आरोप लगाया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। जिसके लिए उनसे 25 हजार रुपये की डोनेशन ली गई है। सरकार की नाक के नीचे इस तरह के कृत्य हो रहे हैं। इस संबंध में वार्ता के लिए कर्नल सचिवालय में सचिव स्तर के अधिकारियों से बातचीत करने गए हैं।
सचिवालय में मौजूद लोगों को बाल मिठाई खिलाते हुए कर्नल कोठीयाल ने कहा कि यह नौकरी लगवाने के लिए उन्होंने ₹25000 की डोनेशन दी है तथा यह रिश्वत के नाम पर डोनेशन मांगी गई है जिससे कि भ्रष्टाचार उजागर होता है. यह सारा हाई वोल्टेज ड्रामा आम आदमी पार्टी के पेज से लाइव चला जिसे आप यहाँ देख सकतें हैं.