14.4 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

गज़ब – उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगी नैनीताल जिले की 6 खिलाड़ी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

नैनीताल जिले के लिए क्रिकेट के मैदान से अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की महिला अंडर-19 टीम में नैनीताल जिले की 6 खिलाड़ियों का चयन प्रदेश की 16 सदस्यी टीम के लिये हुआ है। जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी की 11वीं की छात्रा आवास विकास हल्द्वानी के त्रिलोक जोशी की पुत्री मीनाक्षी जोशी, बिन्दुखत्ता लालकुआं की लक्ष्मी बसेरा, ज्योति गिरी, शगुन चौधरी, गायत्री आर्या ,व रामनगर की नीलम भारद्वाज ने प्रदेश की अंडर-19 की 16 सदस्यी टीम में जगह बनाई है।

इनके चयन पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष सुमित हृदयेश, उपाध्यक्ष विनय साह, जगदीश बोरा,सचिव धीरज खरे,कोषाध्यक्ष कमल पपनै,संयुक्त सचिव विकास पांडे,लीला कांडपाल, राजू नेगी,किशन अनेरिया,अनूप जखमोला,डिम्पल,मो रेहान,अमित बिष्ट, गजेंद्र रावत,रोहित भट्ट ने खुशी जताई।

- Advertisement -

गौरतलब है कि बीते दिन बीसीसीआई ने उत्तराखंड को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2021-22 घरेलू सत्र में आयोजित होने वाले सीनियर महिला वनडे और टी-20 प्रतियोगिताओं की मेजबानी का मौका उत्तराखंड को दिया है।

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This