घटना उधम सिंह नगर के काशीपुर गाँव की है जहाँ एक दरोगा पर करीब दर्जन भर लोगो ने मिलकर हमला कर दिया। लोगो द्वारा दरोगा पर इस क़दर मार-पीट की गई कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में तैनात दरोगा आसिफ खान ईद मनाने के लिए अपनी पत्नी बच्चो संग गंगे बाबा रोड से अपने मामा के यहां ग्राम बेलजुड़ी जा रहे थे। तभी गंगे बाबा रोड के तिराहे पर खड़े चार पांच लड़के उनके साथ बदसलूकी करने लगे जिसपर दरोगा आसिफ खान ने विरोध किया। विरोध करने पर लड़के भड़क पड़े और दरोगा के साथ बदसलूकी शरू कर दी। इस दौरान कुछ और हमलावर वहां पहुंच गए जहां उन्होंने कुछ और लोगों के ऊपर हमला बोल दिया। घटित जानकारी के मुताबिक दरोगा को हमलावरों द्वारा पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया।
हमलावरों के द्वारा की गई बदसलूकी के बाद दरोगा खून से लथपथ हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा है जहाँ उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। लहूलुहान हालत में दरोगा को काशीपुर राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया। वहीं दूसरी ओर हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में जुटी है। काशीपुर कोतवाली पुलिस पूरे मामले में आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।