उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां शादी से कुछ समय पहले ही बरात की जगह अर्थी निकली है। दरअसल, दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया है।
जानकारी के अनुसार, जरवल रोड थाना इलाके के एक परिवार की खुशियां उस समय काफूर हो गईं जब शादी से कुछ घंटे पहले ही दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हे की मौत हार्ट अटैक से होनी बताई जा रही हैं। मौत की सूचना के बाद से पूरे गांव में मातम है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अटवा निवासी राजकमल (21) की शादी जरवल के कोयलीपुर अट्ठैसा निवासी एक लड़की के साथ तय हुई थी। सोमवार 29 मई को शादी समारोह था और अटवा से कोयलीपुर के लिए बरात जानी थी।
बरात को लेकर राजकमल के घर उत्सव जैसा माहौल था और सभी बरात की तैयारियों में लगे थे। राजकमल के मां-बाप शादी की रस्में पूरी कराने में जुटे थे, बताया जा रहा है कि दूल्हे को तैयार किया जा रहा था, इस दौरान परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब अचानक राजकमल की तबीयत खराब हो गई।
परिजन जब तक कुछ समझ पाते राजकमल अचेत होकर जमीन पर गिर गया। उसे आनन-फानन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मौत की सूचना घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बरात जाने के लिए तैयार ग्रामीण भारी संख्या में मृतक के घर पहुंच गए। सभी ने नम आंखों से मृतक का अंतिम संस्कार करवाया।