देहरादून – विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जहाँ निराशा का माहौल है वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर लग रहे आरोपों ने एक नए विवाद को ही जन्म दे दिया है. मगर इन सबके बावजूद एक सवाल जो लोगो की जुबान पर बार बार आ रहा है की अब कांग्रेस की रणनीति क्या होगी? किसके हाथ में दी जाएगी अब नेतृत्व की बागडौर? क्या इस बार युवा चेहरे को मौका मिलेगा या किसी वरिष्ठ नेता को अहमियत दी जाएगी, काफी सवाल है और उनके अलग अलग तरह से काफी जवाब.
इस मुद्दे को लेकर परसों उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के मोनिस मलिक ने पूर्व राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक तथा वरिष्ठ पत्रकार ज़ैगम मुर्तज़ा से बात की, जहाँ पूर्व राज्यमंत्री ने साफ़ तौर पर कहा की इस हार की ज़िम्मेदारी कांग्रेस अपने सिर लेती है वहीँ ज़ैगम मुर्तज़ा का कहना था की धरातल स्तर पर काम ना करने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
देखिये चर्चा का विडियो