रुद्रपुर– पुलिस ने कल रात आदर्श कॉलोनी की होटल में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 1 दर्जन से अधिक लोग पकड़े हैं।
पुलिस ने शहर के होटल में छापा मारकर कल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ नेपाल और दिल्ली की छोरियां समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है।देर रात पुलिस ने आदर्श कॉलोनी के एक होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा पुलिस टीम में सीओ सिटी अमित कुमार कोतवाल बृजेंद्र सा के नेतृत्व में टीम ने होटल में छापा मारा छापा मारने से होटल में हड़कंप मचा सीओ अमित कुमार ने बताया कि मौके से 6 व्यक्तियों 13 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है सभी को कोतवाली लाकर देर रात तक पूछताछ जारी है
मुखबिर खास की सूचना पर जनता इण्टर कालेज के पास बने होटल नैनी व्यु गेस्ट हाउस का मालिक विनोद गंगवार आये दिन अपने होटल में महिलाओं को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराता है ,जहां पर आये दिन संदिग्ध व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। आप जाकर शीघ्र छापा मारी करें तो उपरोक्त को रंगे हाथो पकड़ा जा सकता है उपरोक्त सूचना पर मुझ निरीक्षक द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर रूद्रपुर श्री अमित कुमार महोदय को द्वारा निजी फोन अवगत कराया गया। मुखविर के बताये अनुसार मौके हेतु मय फोर्स के रवाना हुए व क्षेत्राधिकारी महोदय के भी मौके पर पहुंचने पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर देखा गया तो होटल का आधा शटर खुला मिला शटर खोलकर एकाएक तेजी व शीघ्रता से छापामारी की गई व होटल के अलग-अलग कमरों को चैक किया गया तो चैक करने पर होटल के दो कमरो के अन्दर महिला व पुरुष अर्धनग्न व आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये व कमरों से अन्य आपत्तिजनक सामान, भिन्न-भिन्न कम्पनियो के 11 मोबाईल फोन, 01 लेपटॉप, आधार कार्ड, सिगरेट के डिब्बे व 6100 रु तथा रिशेप्शन से एक रजिस्टर बरामद किया गया
छापा मारी के दौरान मौका पाकर (0.3 व्यक्ति शबाब, आमिर खान व आकाश रावत फरार हो गये। पूछताछ पर होटल मालिक विनोद गंगवार द्वारा बताया गया कि उसने होटल नैनी ब्यू गैस्ट हाउस को लीज पर 2-3 साल से लिया है जिसका किराया काफी है किरायात चुकाने के लिये अनैतिक देह व्यापार कराता हूं व ग्राहको से कमीशन के रूप में हजार हजार रुपये प्रति कमरे के लेता हूँ मेरे होटल मे मेरे दोस्त शबाव, आमिर खान व आकाश रावत कस्टमरो के लेकर आते है पकड़ी गयी युवतियो द्वारा भी बताया गया कि वह शबाव, आमिर खान व आकाश के माध्यम से ही यहाँ आती है और प्रति व्यक्ति 500-500 रु मे अनैतिक देह व्यापार पैसा कमाने के लिये करती है ।
मौके पर पकडे गये 5 युवक व 5 युवतियों को उनके *जुर्म धारा 3/4/5/6 देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया गया* जिसके सम्बन्ध मे कोतवाली रुद्रपुर मे अभियोग पंजीकृत कर
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का विवरण
1.विनोद गंगवार पुत्र स्व.नन्हे लाल गंगवार निवासी ग्राम हिमकरपुर चमरुआ जिला बरेली उ0प्र0 हाल पता आनंद विहार फुलसूंगा रुद्रपुर उम्र 37 वर्ष।
2. मनीष कन्नौजिया पुत्र जितेन्द्र प्रसाद कन्नौजिया निवासी ग्राम 167 सौनपुरवा थाना रसड़ा जिला बलिया उ0प्र0 हाल तीन पानी डाम फुलसुगा रोड रुद्रपुर उ.सि.न. उम्र 20 वर्ष
3. सलीम अहमद पुत्र वक्तावर निवासी वार्ड न-06 भूतबंगला रुद्रपुर उम्र 48 वर्ष
4. नाबालिग
5. अजय सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी जय नगर वार्ड न-1 दिनेशपुर थाना दिनेशपुर उ.सिं.न।
*अभियुक्तगण महिला _05
*फरार अभियुक्तगणो के नाम*
1 शबाब खान पत्र जाकिर खान नि0 इन्द्रा कालोनी गली न0 3 रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर
2 आमिर खान पुत्र बाबू खान नि० गाँधी कालोनी रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर
3 आकाश रावत
*बरामदा माल*
1.भिन्न-भिन्न कम्पनियो के 11 मोबाईल फोन,
2-01 लेपटॉप
3- आधार कार्ड
4- सिगरेट के डिब्बे
5- 6100 रु तथा रिशेप्शन
6- एक रजिस्टर
7- अन्य आपतिजनक सामाग्री
8- लेडिज पर्स -04 मय मेकप का सामान