
रुद्रपुर। एडीएम कौस्तुभ मिश्र ने शुक्रवार को जिला सभागार में जिला खाद्य सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और खाद्य पदार्थों की नियमित और अधिक सैंपलिंग की जाए।
एडीएम ने निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा एप और टोल-फ्री नंबर 1800112100 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक किया जाए। बैठक में एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, पंतनगर विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. अर्चना कुशवाहा, डीपीओ मुकुल चौधरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या, अपर्णा शाह, डीएसओ विनोद तिवारी, और बीईओ सावेद आलम उपस्थित रहे।
205 सैंपल मिले असुरक्षित:
खाद्य सुरक्षा अभिहीत अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा ने बताया कि हाल ही में लिए गए 58 सैंपलों में से 7 असुरक्षित और 1 अधोमानक पाया गया। उन्होंने बताया कि 2021 से अब तक 1155 सैंपलिंग की गई, जिनमें से 205 सैंपल फेल हुए। इनमें से 193 मामलों पर वाद दायर किए गए, जबकि 89 मामलों का निस्तारण कर 52 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया।