तुर्की और सीरिया के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए रोनाल्डो (Ronaldo) ने भी हाथ बढ़ाया है. इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंट्स के लिए खेलते वक्त इस्तेमाल होने वाली उनकी जर्सी की नीलामी की जाएगी. इस जर्सी की नीलामी से मिलने वाली पूरी रकम भूकंप पीड़ितों को दान में दी जाएगी.
जुवेंट्स के टीममेट को दी जर्सी नीलामी की इजाजत
इटली के क्लब जुवेंट्स में उनके साथी रहे डेमिराल ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से बात की है और वह तुर्की में आई इस प्राकृतिक आपदा से बहुत दुखी हैं. उन्होंनेमेरी कलेक्शन में पड़ी रोनाल्डो की जर्सी को नीलाम करने की अनुमति हमें दी है इससे मिली पूरी रकम भूकंप पीड़ितों के लिए दान की जाएगी.’
Az önce @Cristiano ile konuştum.
Türkiye'de yaşananlara çok üzüldüğünü söyledi. Ronaldo'nun koleksiyonumdaki imzalı formasını açık artırma usulüyle satışa çıkarıyoruz.
Açık artırmadan elde edilecek gelirin tamamı deprem bölgesinde kullanılmak üzere @ahbap 'a bağışlanacaktır. pic.twitter.com/OwnU93oShJ
— Merih Demiral (@Merihdemiral) February 7, 2023
जुवेंट्स के लिए खेलते समय रोनाल्डो ने अपनी यह जर्सी डेमिराल को गिफ्ट की थी और इस पर उनके हस्ताक्षर भी हैं.
जर्सी की कीमत मिलियन में लगने का अनुमान फुटबॉल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार रोनाल्डो की जर्सी की नीलामी में मिलियन डॉलर से ज्यादा की बोली लगने का अनुमान है. फिलहाल रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ करार किया है और यह फुटबॉल इतिहास का सबसे मंहगा करार है. तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में 23 करोड़ से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है और मदद के लिए दुनिया भर से लोग और संस्थाएं आगे आ रही हैं.