14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

Ranikhet Marriage News (अल्मोड़ा): बहन ने सुनाई पूरी आपबीती कैसे चली गई फेरे के वक्त भाई की जिंदगी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

Ranikhet Marriage News: दोनों परिवारों में मचा कोहराम, मातम में बदली शादी की सारी ‌खुशियां, दुल्हन की डोली की जगह उठी दूल्हे की अर्थी…

पिताजी की सेहत ठीक नहीं थी… मैं और मेरी मां, उनकी देखभाल के लिए घर पर रुकी हुई थी। बड़े भाई समीर की शादी की रस्में बड़े धूमधाम से चल रही थी। हम लोग विडियो काल के जरिए रानीखेत में हो रही भाई की शादी देख रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे हम रानीखेत में ही मौजूद हैं। पिता और मां के साथ ही मैं भी बड़ी खुश थी। शाम 6 बजे भैय्या भाभी के शादी के सात फेरों संपन्न होते ही मम्मी पापा को बधाई दी लेकिन तभी…..।

इतना कहते ही समीर की छोटी बहन स्वाति का गला भर आया और आंखें छलक उठीं। रूंधे हुए गले से वह आगे कहने लगी कि अचानक बिगड़ी समीर की तबीयत से हम सब सकते में आ गए। चूंकि वह एक डाक्टर है तो उन्होंने तत्काल रिश्तेदारों से ग्लूकोज, रक्तचाप और ईसीजी की जांच कराने के लिए कहा। सहसा समीर की एक चीख निकली और सब कुछ खत्म हो गया। जिस घर से चंद मिनटों बाद डोली उठने वाली थी, वहां से दूल्हे समीर की अर्थी उठानी पड़ी। शादी की सारी ‌खुशियां मातम में तब्दील हो गया।

- Advertisement -

बता दें कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि चंद पलों में ही सब कुछ खत्म हो सकता है। समीर भले ही अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन परिजन इस बात पर भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। परंतु गाहे बगाहे सच तो स्वीकारना ही पड़ता है। वो कहते हैं ना कि नियती के आगे किसी की नहीं चलती।

आपको बता दें कि इस समय नियती के इसी क्रूर दंश को झेल रहा समीर उपाध्याय का परिवार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार नैनीताल जिले के कठघरिया में रहता है। बताते चलें कि डॉक्टर समीर उपाध्याय, हल्द्वानी के मैट्रिक्स हास्पिटल में डेंटिस्ट थे। शुक्रवार को उनकी बारात श्रीधरगंज रानीखेत गई थी। इस दौरान परिजनों के नाम पर उनके साथ केवल उनकी बड़ी बहन श्रृद्धा ही मौजूद थीं।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This