रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से कलियर उर्स में सद्भावना चादर भेजी गई. सीएम की भेजी चादर को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स लेकर दरगाह पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर पेश किया. इस दौरान शादाब शम्स ने प्रदेश के लिए अमन और चैन की दुआ भी मांगी.
बता दें, पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक का 754 वां सालाना उर्स चल रहा है. उर्स में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए सद्भावना चादर भेजी. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर दुआ मांगी.
इस दौरान शादाब शम्स ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर भेजी गई चादर दरगाह साबिर पाक में पेश की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम धामी देश और प्रदेश की तरक्की के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. साथ ही दोनों सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.