
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे तीन देशों का दौरा कर रहे हैं। इसका पहला पड़ाव साइप्रस था, जहाँ उनका दो दिवसीय दौरा (15-16 जून) बेहद सफल रहा। 23 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली साइप्रस यात्रा थी।
साइप्रस में हुआ भव्य स्वागत, हुई द्विपक्षीय वार्ता
पीएम मोदी साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर वहाँ पहुँचे। राजधानी निकोसिया में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने, व्यापार, तकनीक और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा, पीएम मोदी ने लिमासोल में व्यापारिक समुदाय को भी संबोधित किया।
तुर्की को दिखाया सख्त रुख, कहा – भारत अखंड साइप्रस के साथ
पीएम मोदी और राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने निकोसिया की ग्रीन लाइन का दौरा किया, जो साइप्रस को दो हिस्सों में बांटती है। इस दौरान पीएम मोदी ने उस क्षेत्र को भी देखा जिस पर पिछले 51 वर्षों से तुर्की का कब्ज़ा है। उन्होंने साफ संदेश देते हुए कहा कि भारत, अखंड साइप्रस के साथ खड़ा है।
Indian PM Modi, during his visit to Greek Cyprus, watching Northern Cyprus with Greek Cypriot leader Christodoulides.
According to Indian media, the visit was meant as a message to Türkiye “over its support for Pakistan.” pic.twitter.com/cktI1MwpF7
— Clash Report (@clashreport) June 16, 2025
पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
साइप्रस सरकार ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस-III’ से सम्मानित किया। इस सम्मान को पीएम मोदी ने भारत के 140 करोड़ नागरिकों, देश की संस्कृति, ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना और भारत-साइप्रस की दोस्ती को समर्पित किया।
अब कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी
साइप्रस दौरा पूरा कर पीएम मोदी अब कनाडा पहुंच गए हैं। वे 16-17 जून को कनाडा के कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहाँ वे वैश्विक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
Landed in Calgary, Canada, to take part in the G7 Summit. Will be meeting various leaders at the Summit and sharing my thoughts on important global issues. Will also be emphasising the priorities of the Global South. pic.twitter.com/GJegQPilXe
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2025