खेल के विभिन्न क्षेत्रो में कई बार उत्तराखंड का गौरव बढ़ा है, उत्तराखंड के कुछ बहुत ही निपुण और अनुभवी खिलाड़ियों ने कई बार दूसरे देशो पर विजय पाकर उत्तराखंड का पर्चम लहराया है । एक बार फिर खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन होने जा रहा है । 2018 यूथ ओलिंपिक में 5000 मीटर की दौड़ में देश को स्वर्ण पदक दिला चुके देवभूमि के जाने माने बहुत ही बेहतरीन धावक सूरज पंवार का टीम इंडिया में चयन हो गया है , जिसके बाद वह ओमान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रेस वॉकग चैंपियनशिप में टीम इंडिया की तरफ से भाग लेने जा रहे है ।
बता दे की सूरज देहरादून के प्रेमनगर निवासी है और यूथ ओलिंपिक में उत्तराखंड से स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे और साथ ही उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तरो पर भी रिकॉर्ड बना कर कई पदक हासिल किये है । फिलहाल सूरज पंवार एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स का टिकेट मिलने का एकमात्र लक्ष्य बना कर बेंगलूरू में स्थित साईं हॉस्टल में आयोजित हो रहे नेशनल कैंप में तैयारी कर रहे है ।
सूरज पंवार ने अब तक की कोचिंग उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता अनूप बिष्ट से प्राप्त की है और अब वर्ल्ड चैंपियनशिप मे भाग लेकर भारत की देवभूमि उत्तराखंड को प्रदर्शित करने जा रहे है जिसके लिए लगातार उन्हें उनके चाहने वालो की शुभकामनाये मिल रही है । बता दे की इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड के 2 और खिलाड़ियो का चयन हुआ है जिसमे 10 किलोमीटर वाक रेस के लिए देहरादून की निवासी रेशमा पटेल और 35 किलोमीटर वाक रेस के लिए नैनीताल निवसी चन्दन सिंह का भी चयन हुआ है ।