मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी बाज़ार में लगातार हो रही चर्चाओं का सिलसिला आखिरकार खत्म हो चुका है क्योंकि अब फैसला सबके सामने है। आपको बता दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का ताज़ किसी और नहीं बल्कि एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी के सिर सजा है। जी हाँ एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है। वैसे तो इस बार के चुनाव में धामी अपनी ही खटीमा सीट से हाथ धो बैठे थे लेकिन फिर भी युवा नेता होने के कारण एक बार फिर प्रदेश ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बन कार्य करने का मौका प्रदान किया है।
उत्तराखंड के अब तक 20 साल के सियासी सफ़र में प्रदेश को 11 मुख्यमंत्री प्राप्त हुए है। और अब यह 12वां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रूप में उत्तराखंड को भाजपा के द्वारा प्रदान किया गया है। वैसे तो तमाम विधायको का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आ रहा था लेकिन एक बार फिर आलाकमान द्वारा धामी सरकार पर भरोसा कर उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। अब देखना यह है कि पुष्कर सिंह धामी का पुन: मुख्यमंत्री सफ़र कैसा रहता है।