उधम सिंह नगर के लोगो के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज किच्छा में तहसील दिवस मनाया गया जिसमे तमाम अधिकारी एवं नेतागण मौजूद रहे। इस शुभ अवसर पर एक बहुत ही ख़ास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे लोगो की फ़रियाद और उनकी शिकायते भी सुनी गई। लोगो को अवसर प्रदान किया गया है की वह अपनी फ़रियाद उधम सिंह नगर की सरकार तक पहुंचा सकते है। बता दें कि तहसील दिवस पर ऊधमसिंह नगर ज़िला अधिकारी युगल किशोर पन्त, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ और तमाम अधिकारी भी इस दिवस में मौजूद रहे। लगातार लोग अपनी फ़रियाद लेकर डी.एम युगल अधिकारी पन्त के पास आते रहे और अपनी परेशानी बता बताते रहे। साथ ही बाकी नेता एवं अधिकारी भी लोगो की फरियाद सुनने और उसके लिए काम करने की तैयारी में जुटे रहे।
सुबह 10 बजे से इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया था और शाम के 4 बजे तक यह कार्यक्रम चलाया गया। किच्छा से तमाम भीड़ कार्यक्रम में मौजूद रही। सभी जनता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर हल की उम्मीद में आई हुई थी। सिचाईं विभाग, पी.डब्लू,डी विभाग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सड़के, नेहर सफाई, बिजली, रोजगार, ज़मीन मसले पेंशन जैसे मामलो को लेकर लोगो की भीड़ कार्यक्रम में मौजूद रही। उधम सिंह नगर डी.एम ने बहुत ही सहनशीलता से सभी की परेशानियों को सुना और जल्दी की उनका निवारण करने का भी प्लान तैयार किया गया है।