जैसे पुष्कर सिंह धामी दुबारा से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने है ठीक वैसे ही योगी आदित्यनाथ को भी एक बार फिर उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राजतिलक एवं शपथ ग्रहण समारोह में पधारे थे। और आज उत्तर प्रदेश की सत्ता पर विराजमान होने जा रहे योगी आदित्यनाथ का राज तिलक है जिसमे पुष्कर सिंह धामी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पंहुचे है। धामी से अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ग्रेह मंत्री अमित शाह भी राजतिलक में शामिल होने वाले है। हरिद्वार और ऋषिकेश से कुछ जाने-माने संत भी योगी के शपथ ग्रहण समारोह में पंहुचे है।
हरिद्वार से अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, स्वामी बालकानंद गिरी, चिदानंद मुनि, पतंजलि योगपीठ से आचार्य बालकृष्ण शपथ समारोह में पंहुचे है। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी योगी आदित्यनाथ के लिए प्रसाद रूप में गंगाजल और रुद्राक्ष की माला लेकर गए है और आचार्य महामंडलेश्वर, निरंजनी अखाड़ा कैलाशानंद गिरी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के लिए आशीर्वाद रूप में माता की चुनरी और प्रसाद लेकर गए हैं। आपको अवगत करा दे कि योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में होगा। जिसके लिए पुष्कर सिंह धामी ने योगी को बहुत सी शुभकामनाये दी।