प्रदेश में एक नयी ताल की खोज की गयी है और यह खोज किसी खोजी दस्ते ने बल्कि छह युवाओं ने की है. रुद्रप्रयाग जनपद के 6 युवाओं ने 60 किमी की ट्रैकिंग कर इस नयी ताल को खोज निकाला है हालाँकि अभी तक ताल का नामकरण नही हुआ है लेकिन यह ताल काफी सुन्दर है और आस पास का द्रश्य देखते ही बन रहा है.
युवा ट्रेकर गूगल अर्थ व पुराने नक्शों की मदद से ताल तक पहुंचे हैं जो बहुत ही सुंदर व भव्य है। यह ताल 160 मीटर लंबा व 155 मीटर चौड़ा है। विडियो देखें
गौंडार गांव के अभिषेक पंवार व आकाश पंवार, गिरीया गांव के दीपक पंवार, टिहरी-बडियागढ़ के विनय नेगी व ललित मोहन लिंगवाल और खंडाह-श्रीनगर के अरविंद रावत ने बीते 27 सितंबर को गौंडार गांव से अपने ट्रेकिंग अभियान की शुरूआत की। रात्रि प्रवास के लिए मद्महेश्वर पहुंचे।