30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

यूपी के आसमान में दिखें एलियन के विमान?, यहाँ जाने सच्चाई

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

कल यानी 12 सितम्बर की रात में उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर आसमान बिलकुल साफ़ था जिस वजह से उन्होंने आसमान में एक अनोखी चीज़ देखी. एक कतार में कई रोशनियाँ एक दिशा में चलती हुई नज़र आ रही थी. देखते ही देखतें लोगो का मजमा लगा गया और लोग विडियो बनाकर इसे वायरल करने लगे. कुछ लोगो ने इसे एलियन का विमान समझा वहीँ कुछ लोगो का मानना था की किसी सेना के लड़ाकू विमान भी हो सकतें है.

जिन जिन क्षत्रों में आसमान से गुज़रती यह रौशनी दिखी वहां के लोगो के लिए रात काटनी काफी मुश्किल हो गयी, देखते ही देखते अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया. लोगो के मन जहाँ एक तरफ कोतूहल था वहीँ एलियन होनी की आशंका भी थी लेकिन आपको बता दे की आसमान में एक पंक्ति में चमकती हुई यह चीज़ ना तो एलियन थे और ना ही किसी सेना के भेजे हुए लड़ाकू विमान.

- Advertisement -

दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स नियमित तौर पर सैटेलाइट लॉन्च करती है। फाल्कन-9 रॉकेट से स्पेसएक्स स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा जाता है। सोमवार की रात यूपी के आसमान में कतार में दिखती चमकती सीरीज बल्ब सरीखी यह चीज यही सैटेलाइट थी।

स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट सोमवार की रात भारत के आसमान से गुजरे। इस दौरान यूपी के कई जिलों में खुले आसमान के कारण यह दिखाई दिए। यूपी के आगरा के पिनाहट ब्लॉक के भोगनीपुर गांव से इस प्रकार की रोशनी दिखाई देने की बात सामने आई। जैसे ही इस प्रकार का मामला सामने आया, लोग आसमान की तरफ देखने लगे। ग्रामीणों ने इस अजीब सी दिखने वाली चीज का वीडियो बनाया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। यह खासा वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि आसमान में ट्रेन के डिब्बे की तरह एक रोशनी दिखाई पड़ रही थी। यह नजारा देख ग्रामीणों का मजमा लग गया। इस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This