ताबड़तोड़ हिट फिल्में देकर साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ पैन इंडिया में अपना नाम बनाने वाले एक्टर महेश बाबू को एक पार्टी में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर भी पहुंची। वहां इन्होंने साथ में पोज दिया और फैन्स का दिल लूट लिया। सादगी भरे अंदाज में ये कपल वाकई खूबसूरत लग रहा था।
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह इतने पॉपुलर हैं कि उनकी एक झलक ही खबरों की हेडलाइन्स बन जाती है। वह बहुत कम मौकों पर ही पत्नि नम्रता शिरोडकर के साथ दिखाई देते हैं लेकिन जब नजर आते हैं तो पूरा मजमा लूट लेते हैं। बॉक्स ऑफिस पर तो राज करते ही हैं। साथ ही लाखों दिलों पर भी अपना एक छोटा-सा आशियाना बना लिया है। तभी तो जैसे ही लोग उन्हें देखते हैं, दीवाने हो जाते हैं। जैसा बीती रात 5 मार्च को हुआ। महेश पत्नि नम्रता के साथ एक पार्टी में पहुंचे। यहां दोनों को साथ स्पॉट होते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल, नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) और महेश बाबू (Mahesh Babu) ने 10 फरवरी, 2005 को शादी की थी। इनकी मुलाकात तेलुगु फिल्म ‘वापसी’ के सेट पर हुई थी। इसमें दोनों ही अहम भूमिका में थे। इस मूवी की शूटिंग के दौरान इनकी नजरें मिलीं और फिल्म के खत्म होने तक इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि सालों तक इन्होंने अपने रिश्ते पर पर्दा डाले रखा और बाद में इन्होंने सात फेरे ले लिए। ये दोनों ही साथ में खूब जंचते हैं।
अब टेबल टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने अपनी रिटायरमेंट पार्टी रखी। इस मौके पर कई बड़े दिग्गज आए। सानिया भी अपने पूरे परिवार के साथ रेड कार्पेट पर स्पॉट हुईं। हैदराबाद में रखी गई इस पार्टी में महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर भी पहुंचे। बिलकुल सिम्पल लुक कैरी किए हुए ये दोनों नजर आए। इन्हें देखने के बाद तो फैन्स खुशी से झूम उठे। उन्होंने कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध दिए।