युवक की इस करतूत से गांव में हंगामा मच गया। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक फरार हो गया है। बता दें कि खटीमा के एक गांव में युवती के जन्मदिन की पार्टी में उसके एकतरफा प्रेमी ने हंगामा मचा दिया और फायरिंग कर दी। घर के बाहर हुई फायरिंग से गांव में हड़कंप मच गया। युवती के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार को कोतवाली तहरीर लेकर बुलाया था मगर वह समय पर नहीं आई। आगे पढ़िए
मिली गई जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात खटीमा के एक गांव में युवती के जन्मदिन की पार्टी चल रही थ। इस दौरान उनके घर के बाहर फायरिंग की आवाज आने लगी। परिवार के एक सदस्य ने घर के बाहर देखा तो वहां नजदीक के गांव का एक युवक वहां तमंचा लहरा रहा था। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर युवक कुछ दूर एक पुलिया पर बैठ गया। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। गांव में जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी युवक वहां से जा चुका था। पुलिस ने दोनों परिवारों के लोगों की तहरीर के आधार पर छानबीन करनी शुरू करदी है।