29.2 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

उत्तराखंड में ‘डेंजरस इश्क’: एकतरफा प्यार में डूबे लड़के ने लड़की के घर में की फायरिंग

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

युवक की इस करतूत से गांव में हंगामा मच गया। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक फरार हो गया है। बता दें कि खटीमा के एक गांव में युवती के जन्मदिन की पार्टी में उसके एकतरफा प्रेमी ने हंगामा मचा दिया और फायरिंग कर दी। घर के बाहर हुई फायरिंग से गांव में हड़कंप मच गया। युवती के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार को कोतवाली तहरीर लेकर बुलाया था मगर वह समय पर नहीं आई। आगे पढ़िए

मिली गई जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात खटीमा के एक गांव में युवती के जन्मदिन की पार्टी चल रही थ। इस दौरान उनके घर के बाहर फायरिंग की आवाज आने लगी। परिवार के एक सदस्य ने घर के बाहर देखा तो वहां नजदीक के गांव का एक युवक वहां तमंचा लहरा रहा था। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर युवक कुछ दूर एक पुलिया पर बैठ गया। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। गांव में जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी युवक वहां से जा चुका था। पुलिस ने दोनों परिवारों के लोगों की तहरीर के आधार पर छानबीन करनी शुरू करदी है।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This