मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के रहने वाले थे रूचिन, अपने पीछे छोड़ गए हैं बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को रोते बिलखते…
जम्मू-कश्मीर के राजौरी से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में राज्य का एक वीर सपूत भी शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान रुचिन सिंह रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है।
बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के गैरसैंण तहसील क्षेत्र के कुनीगढ़ गांव के रहने वाले थे। सेना की ओर से शहादत की खबर मिलते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि राजौरी में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के गैरसैंण तहसील क्षेत्र के कुनीगढ़ गांव निवासी रूचिन सिंह रावत भारतीय सेना की 9 पैरा में कमांडो थे। बताया गया है कि वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में थी। शहीद रूचिन अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।