![186522462_1794127907459297_7514770251313284316_n](https://uttarakhandnewsexpress.com/wp-content/uploads/2021/05/186522462_1794127907459297_7514770251313284316_n.jpg)
किच्छा-नगला मार्ग लगभग 18 किलोमीटर की लंबाई में केंद्रीय सड़क निधि (सी0आर0एफ0) से ₹53 करोड़ 74 लाख की लागत से फोरलेन में स्वीकृत हो गया है तथा इसके टेंडर इसी माह लग जाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि हल्द्वानी-लालकुआं-हल्दी-रुद्रपुर एनएच और रुद्रपुर से किच्छा होते हुए सितारगंज वाला एनएच के बीच नगला से किच्छा तक स्टेट हाईवे 17.7 किलोमीटर सड़क दोनों एन एच के बीच भारी संख्या में बड़े वाहनों के दबाव में थी तथा इस सड़क का फोरलेन बनना आवश्यकत था।
शुक्ला ने कहा कि उन्होंने गत वर्ष इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए अनुरोध किया था जिस पर विभाग द्वारा आगणन तैयार कर प्रस्तुत किया गया था।
विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार की केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क निधि (सी 0आर0एफ0) से इस 17.700 किलोमीटर लगभग 18 किलोमीटर मार्ग जो किच्छा अंबेडकर चौक व आदित्य चौक से नगला तक है इसे फोरलेन बनाने के लिए 53.74 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
विधायक राजेश शुक्ला ने इस मार्ग को स्वीकृत करने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज जी का आभार जताते हुए कहा कि अब नगला किच्छा मार्ग के फोरलेन बनने के बाद आम जनता को कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी व इस सड़क पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, हाईटेक बस अड्डा, मॉडल डिग्री कॉलेज और अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर खुरपिया के लिए सुविधाजनक होगा