Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

जोशीमठ: पीठ पर सिलेंडर, आंखों में आंसू, घर छोड़ते वक्त रो पड़े लोग..देखिए भावुक वीडियो

चमोली: धीमी मौत के शिकार हो रहे जोशीमठ शहर से हर दिन भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिन लोगों के घरों पर लाल निशान लगा है, वो बिलख रहे हैं। प्रभावित महिलाओं के आंसू उनकी बेबसी को बयां कर रहे हैं। सालों पहले यहां लोगों ने अपनी सारी जमापूंजी खर्च कर घर बनवाए थे, लेकिन अब वो बेघर हैं। इस बीच शहर से आई एक तस्वीर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीठ पर सिलेंडर लादे महिलाएं घर छोड़कर जा रही बच्चियों से लिपट-लिपट कर रो रही हैं। जोशीमठ में हर दिन ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। अपना घर खाली करने के दौरान हर कोई भावुक हो रहा है।


उधर बीते दिन जोशीमठ में होटल माउंट व्यू और मलारी इन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू हो गई, जो कि शुक्रवार को भी जारी है। सीबीआरआई की देखरेख में अगले एक सप्ताह में दोनों होटलों को जमींदोज कर दिया जाएगा। आज विशेष कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप भी जारी किया गया। सरकार की कवायद नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाने की है।


नया जोशीमठ बसाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सरकारी भूमि को खंगाला जा रहा है। इस काम में राजस्व से लेकर पालिका और ब्लॉक अफसर, कर्मियों को लगाया गया है। प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने के लिए दिए जाने वाले डेढ़ लाख रुपये के लिए 45 करोड़ रुपये जारी करने पर मुहर लगाई गई है। 6 महीने तक बिजली-पानी बिल माफ कर दिया गया है। इसके अलावा प्रभावित परिवारों को दिया जाने वाला किराया भी बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top