उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का शानदार मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन विभाग में वन आरक्षी के 894 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. UKPSC की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर तय की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Vacancy Details: पदों की संख्या
नोटिफिकेशन के मुताबिक, अनुसूचित जाति के लिए 164, अनुसूचित जनजाति को 37, अन्य पिछड़ा को 126, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 94, अनारक्षित के लिए 473 पद रखे गए हैं. वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सैनिक के लिए 18 पद,अनाथ 24, महिलाओं को 268 दिए गए है.
UKPSC Recruitment: जरूरी योग्यता
वन विभाग में वन आरक्षी के पद पर नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष स्तर की परीक्षा पास होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.