किच्छा
उत्तराखंड
बीते कई दिनों में कई भाजपा विधायको का भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का समर्थन सामने आया है जिसमें से एक नया मामला किच्छा का है जहां तिलकराज बेहड़ को क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने सैकड़ों समर्थकों के समर्थन से चुनाव लड़वाने का ऐलान कर भाजपा की सरकार को कमजोर बनाने का निशाना साधा है।
सतुइया के प्रधान बृजेश राजपूत व धाधा फॉर्म चाचर के प्रधान पति मनोज ने तिलक राज बेहड़ को चुनाव लड़वाने की ठान भाजपा को बहुत बड़ा झटका दिया है जिससे कॉन्ग्रेस काफी मजबूत और संगठित होती नजर आ रही है। इसी के साथ भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में कदम रखे लोगों का कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज द्वारा माल्यार्पण कर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव नही किसानों मजदूरों और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु एक जंग है जिसे जितना जरूरी है प्रदेश की जनता ने किसान मजदूर और रोजगार विरोधी सत्ता को उखाड़ फेंकने का फैसला ले लिया है और गद्दी पर पुनः कांग्रेस को काबिज़ करने का निर्णय लिया है साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ने यह भी कहा कि एक कांग्रेस पार्टी ही है जो विकास को गति प्रदान कर सकती है प्रत्याशी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर जीत का रास्ता साफ करे। इस मौके पर पूर्व दर्जा मंत्री किन्नू शुक्ला, गुलशन सिन्धी, महन्त सिह, भूपेंद्र सिंह, ईश्वर चंद्र दिनेश बववसपम, रंजीत नेगी ,प्रमोद नेगी, सूरज कुमार, मनोज कुमार, नजर उसेन सर्फ उद्दीन, दिलों कुमार, दिनेश, रविंद्र अति जयप्रकाश ,धर्मेंद्र चंदू, रामसुंदर ,राम ,लोकेश ,बनवारी लाल ,अर्जुन, परमजीत हरदेव ,गणेश, भोजन सिंह, गोविंदा, रामप्रसाद ,प्रेम सुधीर, आर एस व में तारे जगदीश सिंह आदि समेत सैकड़ों ग्रामीणों कांग्रेस में आस्था व्यक्त की है।