24.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

आज हो सकता है सियासी घमासान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी आएंगे आमने-सामने

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में 10 फरवरी को सियासी घमासान होने की पूरी उम्मीद है। विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले 10 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी मंगलौर और जागेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। खबरों के अनुसार एक तरफ जहां चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा जोर-शोर से करेंगे वहीं राहुल गांधी कड़ी टक्कर देने के लिए जागेश्वर और मंगलौर में जनसभा संबोधित कर रहे हैं।

भाजपा के सबसे बड़े प्रचारक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को श्रीनगर विधानसभा पहुंच रहे हैं। इसी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर धन सिंह रावत के लिए वोट की भी अपील कर रहे हैं और जनता को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आदि भी शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी कांग्रेस की तरफ से भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए मंगलूर और जागेश्वर में जोरों शोर से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा स्थानीय विधायक धन सिंह रावत के लिए काफी अहम माना जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल किसी पर प्रबल दावेदारी होने के कारण श्रीनगर सहित भाजपा-कांग्रेस के लिए नाक की सीट बन गई है हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौर से धन सिंह रावत को काफी फायदा हो सकता है। पीएम मोदी का भाषण देने का तरीका सबसे जुदा है पीएम मोदी ने अब तक गढ़वाल क्षेत्र में एक कि ज्यादातर रैली में भाषण की शुरुआत गढ़वाली बोली में ही की है ऐसे में कोई दो राय नहीं है कि भाजपा का पलड़ा भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अब 10 फरवरी को यह देखना होगा कि इस घमासान में कौन सी पार्टी ज्यादातर चुनाव मतदान की अपील कर पाती है।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This