देहरादून – अभिषेक ठाकुर
उत्तराखंड में और खासतौर पर राजनैतिक गलियारों में अभी एक बात की चर्चा सबसे अधिक चल रही है कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दिग्गज चेहरे का नाम सूची में शुमार है वही निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में आधा दर्जन से अधिक विधायक खुल कर सामने आ गए है वही दूसरी तरफ रेखा आर्य को महिलाओ का समर्थन प्राप्त है
और इसी कड़ी में ऋषिकेश के नवनिर्वाचित विधायक प्रेम चन्द्र अग्रवाल का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री पद हेतु अपने नाम के दावा ठोका है उन्होंने कहा मै चार बार का विधायक हु और महत्वकांक्षा हर किसी में होती है. लिहाजा मैं भी दौड़ में हूं, किन्तु अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान को करना है साथ ही कहा पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसे हर कार्यकर्ता स्वीकार करेगा.
होली के मौसम में उत्तराखंड की हवाओ में रंग गुलाल से अधिक मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के नाम उड़ रहे है जहां एक तरफ पुष्कर सिंह धामी अपने क्षेत्र खटीमा से चुनाव हार जाते है फिर भी उनको अन्य विधायक की पेशकश मिल जाती है वही अनिल बलूनी के पास भी अच्छे समर्थक है वही मुख्यमंत्री के दौड़ में अजय भट्ट और सतपाल महराज भी पीछे नहीं है
साथ ही महिला समर्थन रेखा आर्य के खेमे में है ऐसे में देखना होगा की पार्टी आलाकमान किसको अधिक तवज्जो देती है पहले से ही चर्चित नामो में से कोई एक संभालेगा उत्तराखंड की गद्दी अथवा कोई नया चेहरा उभर कर सामने आएगा