जैसा की खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने उत्तराखंड में अपनी नई राजनितिक पार्टी का गठन किया है जिसका नाम उन्होंने उत्तराखंड जनता पार्टी रखा है। साथ ही पार्टी का चुनाव चिह्न हेलिकॉप्टर रखा गया है। बता दें कि बीते शनिवार को विधायक उमेश कुमार ने देहरादून में मीडिया के समक्ष अपनी नई पार्टी के बारे में बातचीत की थी। उनका कहना है कि शहीदों की आकांक्षाओं के अनुरूप इस राज्य को दिशा नहीं मिल पाई है। उत्तराखंड जनता पार्टी रोजगार, स्वरोजगार, भ्रष्टाचार और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर लगातार मुखर रहेगी।
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में पार्टी का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय संयोजक विकास चौहान, संजय प्रधान, नवीन रिंकू, इतेश धीमान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बताया कि सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण होगा, जिसमें भविष्य की दशो-दिशा पर मनन किया जाएगा।