शनिवार 20 अगस्त को सुबह तड़के हुई भारी बारिश प्रदेश में भारी तबाही लेकर आई है, जगह जगह से बदल फटने, पानी भरने, ग्रामीणों के घायल एवं लापता होने की ख़बरें आ रही हैं.
देहरादून के पास मालदेवता, सरखेत, टिहरी और यमकेश्वर में बादल फटने की खबर है जिससे भारी तबाह हुई है, इसमें सात लोग लापता बताएं जा रहें हैं और तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी आपदा प्रबंधन टीम, एसडीआरएफ की टीमें और प्रशासन के अन्य अधिकारी उन इलाकों में पहुंच गए हैं जहां रात भर भारी बारिश ने कहर बरपाया है। मैं भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का निरीक्षण करने की कोशिश कर रहा हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मालदेवता प्रभावित इलाके में पहुंचे हैं।
भारी बारिश से सोंग, जाखन और सुसवा नदी पूरे उफान पर आ गई हैं। नदी किनारे रहने वालों को दूसरे स्थान पर भेजने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है। राजीव नगर केशव पुरी सॉन्ग नदी से नदी का पानी आबादी तक पहुंच रहा है। हालांकि अभी कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है लेकिन सोंग नदी पर बना पुल बीचोबीच में से टूट गया है.