
अमेरिका की राजनीति में नफ़रत और कट्टरता का ज़हर एक बार फिर सुर्खियों में है। डोनाल्ड ट्रंप के MAGA अभियान की कट्टर समर्थक और रिपब्लिकन पार्टी की पूर्व उम्मीदवार वैलेंटीना गोमेज ने ऐसा वीडियो जारी किया है, जिसने दुनिया भर के मुसलमानों को आहत कर दिया है।
वीडियो में गोमेज़ खुलेआम कुरान को जलाते हुए दिख रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “मैं टेक्सास से इस्लाम को हमेशा के लिए मिटा दूंगी, हे ईश्वर मेरी मदद करो।”
मुसलमानों पर गंभीर आरोप
गोमेज ने मुसलमानों पर आरोप लगाया कि वे “ईसाई देशों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्या कर रहे हैं।” उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें कांग्रेस तक पहुँचाया जाए ताकि “अमेरिका को इस्लाम से मुक्त” किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अमेरिका छोड़कर “57 मुस्लिम देशों” में जाना चाहिए।
पहले भी दी भड़काऊ बयानबाज़ी
गोमेज़ का यह रवैया नया नहीं है। मई में टेक्सास स्टेट कैपिटल में आयोजित एक मुस्लिम रैली को भी उन्होंने बाधित किया था। उस समय वह मंच पर चढ़ गईं और आयोजकों से माइक छीनकर आक्रामक भाषण देने लगीं। उन्होंने तब भी कहा था – “टेक्सास में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है।”
बढ़ सकता है अंतरराष्ट्रीय विवाद
विशेषज्ञों का मानना है कि कुरान जलाने जैसा कृत्य वैश्विक स्तर पर धार्मिक तनाव को बढ़ा सकता है। कई बार इस तरह की घटनाओं से मुस्लिम देशों में गुस्सा भड़क चुका है।
हालांकि, अब तक किसी भी मुस्लिम देश ने आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह विवाद बड़ा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन सकता है।