एक बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जहाँ पर कैबिनेट मिनिस्टर रहे हरक सिंह रावत को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत अपने तथा अपनी बहू के लिए दो टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन यहाँ पर बात न बनती देख वो शायद अब कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं। वहीं उनके बर्खास्त होने की खबर मीडिया में आम हो गई है। ऐसे में यूपी के बाद उत्तराखंड में भी भाजपा से विधायक जाते हुए नजर आ रहे हैं।
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। बताया जा है कि वह बीजेपी हाईकमान में अपनी बात रखने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। इस बार वह अकेले नहीं बल्कि उनके साथ बहू और एक विधायक को भी साथ ले गए हैं।
इससे पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्यवाही कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं से लगातार संपर्क बनाए रखने के कारण हरक सिंह रावत को पार्टी की सदस्यता और मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है।
पिछले महीने से लगातार हरक सिंह रावत के बारे में कयास लग रहे थे की वो कांग्रेस ज्वाइन कर सकते है। आज भाजपा द्वारा केदारनाथ से शैलारानी का टिकट फाइनल होने के बाद हरक सिंह रावत ने कांग्रेस ज्वाइनिंग का मन बना लिया